विश्व में डिजिटल कंप्यूटर का एक ऐसा प्रकार है जिसे सर्वाधिक इस्तेमाल में लाया जाता है. इसलिए आज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल कंप्यूटर्स देखने को मिल जाते हैं.
लेकिन इनके design और कार्य क्षमता (फंक्शनैलिटी) के आधार पर डिजिटल कंप्यूटर भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं. आज हम इस लेख में डिजिटल कंप्यूटर के प्रकार बिस्तार से समझेंगे.
डिजिटल कंप्यूटर क्या है?
एक कंप्यूटर जो डाटा या इंफॉर्मेशन को अंको का उपयोग करते हुए प्रोसेस करता है आमतौर पर बाइनरी नंबर सिस्टम के जरिए वह एक Digital कंप्यूटर कहलाता है.

दूसरे शब्दों में कहें तो एक computer जो उस डाटा को एक्सेप्ट तथा प्रोसेस करता है जिसे बायनरी संख्या से तब्दील किया जाए वह एक डिजिटल कंप्यूटर होता है.
वर्तमान में इस्तेमाल होने वाले गैजेट जैसे personal computer, desktop laptop, इत्यादि डिजिटल कंप्यूटर के उदाहरण है.
डिजिटल कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?
वैसे तो डिजिटल कंप्यूटर भी कंप्यूटर ही होते हैं लेकिन एक नॉर्मल कंप्यूटर की तुलना में डिजिटल कंप्यूटर ज्यादा एडवांस और एक्यूरेट रिजल्ट देते हैं. एक नॉर्मल कंप्यूटर की तरह डिजिटल कंप्यूटर भी अलग अलग प्रकार के होते हैं. परंतु इनकी आकृति इनमें सबसे बड़ा अंतर लाती हैं.
साथ ही डिजिटल कंप्यूटर को अलग अलग मकसद के लिए भी बनाया जाता हैं, जिसे हम नीचे देख सकते हैं.
1. आकार के आधार पर डिजिटल कंप्यूटर के प्रकार
आकृति के आधार पर देखे तो डिजिटल कंप्यूटर को 4 भागों में बाटा गया है.
2. उद्देश्य के आधार पर डिजिटल कंप्यूटर के प्रकार
उद्देश्य के आधार पर डिजिटल कंप्यूटर को अलग ढंग से डिजाइन किया जाता हैं. उद्देश्य को ध्यान में रखकर डिजिटल कंप्यूटर को दो भागों में बाटा गया है.
डिजिटल कंप्यूटर की विशेषताएं
Good Memory – डिजिटल कंप्यूटर में डाटा स्टोर करने की क्षमता बहुत अधिक होती हैं. डिजिटल कंप्यूटर बड़ी मात्रा एम3n डाटा को एक समय में प्रॉसेस करके retrive भी कर सकता हैं. साथ ही इनमें डाटा को लंबे समय तक स्टोर करके रखा जा सकता हैं.
Flexibility – इस तरह के डिजिटल कंप्यूटर बहुत ही ज्यादा flexible होते हैं इसमें बहुत सारे task को एक साथ किया जा सकता हैं. और किसी तरह की multitasking करने में इन्हे कोई परेशानी नहीं होती हैं.
Good Speed – डिजिटल कंप्यूटर अपनी स्पीड के लिए भी जाने जाते हैं. यह कंप्यूटर सभी काम पूरे क्वालिटी के साथ बहुत जल्दी जल्दी करते हैं.
Automatic – इस तरह के कंप्यूटर ऑटोमैटिक भी काम कर सकते हैं. इन्हे बार बार निर्देश देने की आवश्यकता नहीं होती हैं, एक बार निर्देश देने के बाद यह कंप्यूटर काम अपने आप करते हैं.
Accuracy – इस तरह के कंप्यूटर केवल काम को जल्दी व ऑटोमैटिक ढंग से ही नहीं करते हैं बल्कि ये इनपुट को retrive करके बिल्कुल सही रिजल्ट देते हैं.
निष्कर्ष
तो साथियों आज की इस पोस्ट में आपने जाना डिजिटल कंप्यूटर के प्रकार के बारे में. आशा है लेख कि पढ़ने के बाद डिजिटल कंप्यूटर के विषय में आपके ज्ञान में बढ़ोतरी हुई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसको शेयर करना ना भूलें.