पहली बार लैपटॉप के आगे बैठकर इसे ऑपरेट करने मैं थोड़ी झिझक महसूस होती है. लेकिन समय के साथ जब इसकी आदत हो जाए तो व्यक्ति लैपटॉप चलाने में व्यक्ति माहिर हो जाता है.

यदि आप भी एक Beginner हैं तो लैपटॉप कैसे सीखे? यह पोस्ट आपके लिए ही है.

रोजमर्रा के अनेक कार्यों में कंप्यूटर का इस्तेमाल अब किया जा रहा है. लेकिन वर्तमान में desktop computers का स्थान लैपटॉप्स ने ले लिया है क्योंकि पोर्टेबिलिटी, चार्जिंग सुविधा की वजह से इन्हें लोग इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते हैं.

अगर आपको भी Job/ business, School या अपने निजी उपयोग के लिए लैपटॉप इस्तेमाल करना है तो आप घर बैठे बिना किसी कोचिंग सेंटर में जाए लैपटॉप चलाने कि शुरुवात कर सकते हैं.

आइए इस लेख में लैपटॉप कैसे चलाया जाता है को स्टेप बाय स्टेप सीखते हैं.

laptop kaise chalate hain

लैपटॉप कैसे चालू करते हैं?

सबसे पहले अपने लैपटॉप में Power Key को ढूंढिए यह आमतौर पर Right साइड या Left साइड में होती है.

अब 1 या 2 सेकंड के लिए इस Key को दबा (press) करके रखें.

बस कुछ ही देर में ऑपरेटिंग सिस्टम का user interface आपके सामने show हो जाएगा.

लैपटॉप को शटडाउन कैसे करें?

लैपटॉप में अपने कार्य को पूरा कर लेने के बाद आप इसे Shutdown कर सकते हैं.

अपने Windows computer को शटडाउन करने के लिए Start Key दबाएं.

अब Left साइड में कुछ Options मिलेंगे तो यहां Power Key के icon पर क्लिक करें. और अब Shutdown के बटन पर क्लिक करते ही आपका कंप्यूटर शटडाउन हो जाएगा.

लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं?

लैपटॉप में इंटरनेट चलाने के लिए दो चीजें अवश्य होनी चाहिए.

  • पहला आपके लैपटॉप में internet connection होना चाहिए.
  • दूसरा Browser

लैपटॉप में इंटरनेट चलाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Wifi राउटर या मोबाइल का Hotspot ओपन करना है.

अब लैपटॉप स्क्रीन के राइट साइड में दिए Notification के icon पर क्लिक करना है.

उसके बाद Network के ऑप्शन पर जाएं। अब wifi पर क्लिक करें.

अब जो भी हॉटस्पॉट ओपन है, उसे आपका डिवाइस सर्च करेगा. अब जब आप Connect बटन पर क्लिक करते हैं तो वह Hotspot आपका लैपटॉप से Connect हो जाएगा.

लेकिन अगर उस हॉटस्पॉट, राउटर में कोई पासवर्ड सेट किया गया है तो Connect करने से पूर्व आपको हॉटस्पॉट का पासवर्ड डालना होगा.

तो इस तरह आपका कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्टेड हो जाएगा और अब आप कोई भी ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट Edge को अपने डिवाइस में ओपन करके सर्च इंजन से कुछ भी सर्च कर पाएंगे.

लैपटॉप में फाइल कैसे ओपन करें?

आप laptop में किसी भी File को Open करके उसे एक्सेस कर सकते हैं.

तो कंप्यूटर में किसी File को ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले उस Folder तक आना होगा जहां वह फाइल save की गई है.

तो अपने कंप्यूटर में Windows के साथ E Key दबाएं.

अब यहां आपके कंप्यूटर में मौजूद सभी Drives Show हो जाएंगी। तो आप उस Drive पर क्लिक करें जहां वह फाइल स्टोर की गई है.

अब उस फोल्डर तक जाएं, अब उस फाइल में पहुंचने के बाद उसमें डबल क्लिक करके आप उसे ओपन कर सकते हैं.

या फिर आप उस फाइल में Right क्लिक करके Open के ऑप्शन पर क्लिक करके भी ओपन कर सकते है.

लैपटॉप में फाइल कैसे डिलीट करें?

अगर आपको लैपटॉप में save किसी फाइल की जरूरत नहीं है तो आप उसे डिलीट करके अपने कंप्यूटर के स्टोरीज को फ्री कर सकते हैं.

तो आप जिस फाइल को डिलीट करना चाहते हैं उस File पर जाएं.

अब उस File पर राइट क्लिक करें और Delete के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

इसके अलावा उस फाइल को डिलीट करने के लिए एक बार उस फ़ाइल पर क्लिक करके उसे Select करें. और कीबोर्ड से Delete बटन दबाते ही वह फाइल आपके डिवाइस से डिलीट हो जाएगी.

लैपटॉप में एप्प कैसे डाउनलोड करें?

लैपटॉप का इस्तेमाल करने के दौरान आपको अपने कार्य या इच्छा के मुताबिक अलग-अलग सॉफ्टवेयर्स की जरूरत पड़ेगी. तो आप दो तरह से अपने Windows Laptop में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं.

पहला तरीका यह है की आप Microsoft Store पर जाएं. और आपने जिस भी ऐप को इंस्टॉल करना है उसे search करें. तथा install के बटन पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल कर लीजिए.

दूसरा तरीका है किसी वेब Browser से वेबसाइट के माध्यम से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना. कई सारे ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर नहीं मिलेंगे.

तो उन्हें डाउनलोड करने का बेस्ट तरीका है आप Website का इस्तेमाल करें.

इसके लिए पहले अपने कम्प्यूटर में किसी ब्राउज़र जैसे Google Chrome को ओपन करें.

अब Search Bar में आप जिस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे Type करें.

अब उससे संबंधित कई सारी वेबसाइट रिजल्ट में मिल जाएंगी किसी भी Top की वेबसाइट पर क्लिक कर दें.

अब वेबसाइट पर मौजूद उस Download के Button पर क्लिक करते ही वह सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाएगा.

लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे ले?

मोबाइल की भांति लैपटॉप में भी स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करके स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

अपनी लैपटॉप स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने के लिए Prtscn नामक Key को दबाए! यह Key आपको लैपटॉप में सबसे ऊपर देखने को मिल सकती है.

इस Key को दबाते ही screenshot capture हो जाएगा. जिसे अपने Device Save करने के लिए कोई भी फोटो सॉफ्टवेयर जैसे Ms-paint ओपन करें.

और control + V दबाकर आप क्लिक किए इस Screenshot को पेस्ट कर दें. अब आप इस image को Edit भी कर सकते हैं और Save भी कर सकते हैं.

लैपटॉप में @ कैसे लिखें?

आपके लैपटॉप के कीबोर्ड में न्यूमेरिकल keys के साथ कई सारे सिंबल्स (@#&…) बने होते हैं जिनमें से एक है @ अगर आप सीधे अपने कीबोर्ड से @ Key को दबाएंगे तो आपको स्क्रीन पर नंबर Show हो जाएंगे.

तो @ को टाइप करने के लिए आप सबसे पहले Shift Key दवाएं और उसके साथ @ वाली Key इन दोनों को एक साथ दबा दें.

निष्कर्ष

आशा है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको लैपटॉप कैसे चलाते हैं के बारे में जानकारी मिल गई होगी! और हमें यह पूर्ण विश्वास है कि अगर आप नियमित रूप से लैपटॉप सीखने का अभ्यास करेंगे तो जल्दी ही आप एक अच्छे लैपटॉप यूजर बन जाएंगे.

अगर हमेशा की तरह हमारी यह पोस्ट आपको और Helpfull लगी है तो आप इसको शेयर करके दूसरों की मदद कर हमारी मेहनत को सफल बनाएं.

Previous articleएप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कैसे बनाये?
Next articleपर्सनल कंप्यूटर के प्रकार और कार्य
कंप्यूटर एडिशन की संपादकीय टीम आपको सरल भाषा में कंप्यूटर से संबधित सभी साधारण जानकारी सहित ज्ञान कौशल की तालीम प्रदान करती है।

3 COMMENTS

  1. Thank you so much mam aapne meri bahut help ki hai thank you soooooo much 💐💐🌹🌹💝💝😘😘🥰❤️💻💻

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here