जब मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की बात आती है तब अधिकतर लोगों को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम ही पता होता है, वही जब कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात होती है तो अधिकतर लोग विंडोस के नाम को ही जानते हैं।

परंतु क्या आप जानते हैं कि एंड्रॉयड और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा भी दुनिया में बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम लांच किए गए हैं जिन पर अलग-अलग डिवाइस आज भी काम कर रहे हैं।

एक ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्य तौर पर डिवाइस को काम करने की कैपेसिटी प्रदान करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम को समय-समय पर उनके निर्माणकर्ता कंपनियों के द्वारा अपडेट भी किया जाता रहता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको बता रहे हैं कि “ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम क्या है” अथवा “ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य नाम क्या है।”

ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण

ऑपरेटिंग सिस्टम को संक्षेप में ओएस कहा जाता है जो कि एक प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है। ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्ट फोन में भी होता है, लैपटॉप और कंप्यूटर में भी होता है। दुनियाभर में ऑपरेटिंग सिस्टम के अलग-अलग प्रकार मौजूद है।

operating system ke naam

हालांकि लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्रॉयड और विंडोज़ तथा आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम की ही गिनती होती है। दुनिया में स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है वही कंप्यूटर में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का और एप्पल कंपनी के डिवाइस में आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है। यहाँ से आप ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार के बारे में पढ़ सकते है।

1. Windows Operating System

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा विंडोज को और माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के द्वारा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को क्रिएट किया गया था। माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की फील्ड में दुनिया की अग्रणी कंपनी में शामिल है।

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को ग्राफिकल इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहा जाता है। यह दुनिया भर में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और काफी बड़े पैमाने पर इसे इस्तेमाल में लिया जाता है और यह इसी लिए प्रसिद्ध है क्योंकि इसका ग्राफिकल डिस्प्ले बहुत ही बेहतरीन है।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा अपने प्रोडक्ट के नाम को सरल रखने के लिए विंडो शब्द का इस्तेमाल किया गया जो कि ग्राफिकल यूजर इंटरफेस पर आधारित है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा मार्केट में ग्राफिकल यूजर इंटरफेस की डिमांड को देखते हुए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रस्तुत किया गया।

2. Chrome Operating System

गूगल के द्वारा बनाया गया क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम लिनक्स पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है जो मुख्य तौर पर ऑनलाइन वेब एप्लीकेशन के साथ काम करने के लिए डिवेलप किया गया है।

साल 2009 में 7 जुलाई के दिन अपनी प्रारंभिक लॉन्चिंग के पश्चात गूगल के द्वारा ऑपरेटिंग सिस्टम को साल 2009 में 19 नवंबर के दिन क्रोमियम नाम से एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट बनाया गया।

क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम ऐसे ही कंप्यूटर पर रन करते हैं जो स्पेशल तौर पर इसके लिए क्रिएट किए जाते हैं। इसे विंडोज अथवा दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया है।

3. Android Operating System

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्य तौर पर टेबलेट, स्मार्टफोन और टच स्क्रीन मोबाइल के लिए बनाया जाता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है।

इसके द्वारा टेबलेट, स्मार्टफोन और टच स्क्रीन मोबाइल में हार्डवेयर और दूसरे सॉफ्टवेयर को मैनेज करने का काम किया जाता है। और हम जब किसी भी डिवाइस को पावर ऑन करते हैं तो डिवाइस में जो सबसे पहली चीज लोड होती है वह ऑपरेटिंग सिस्टम ही होता है।

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल बिल्कुल मुफ्त में किया जा सकता है क्योंकि यह ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है।

समय-समय पर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्जन को अपडेट किया जाता रहता है। इसका सबसे लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड 11 है जिसे साल 2020 में 8 सितंबर के दिन लांच किया गया था।

4. Linux Operating System

लिनक्स भी एक बहुत ही बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम है। हालांकि यह दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम से थोड़ा सा अलग है। लिनक्स की गिनती ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम में होती है और मुख्य तौर पर लैपटॉप तथा कंप्यूटर में इसे इस्तेमाल में लिया जाता है।

लिनक्स को डाउनलोड करना सरल है क्योंकि यह ओपन सोर्स है और इसीलिए आप सरलता से इंटरनेट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।

जिस प्रकार से मोबाइल को चालू करने पर सबसे पहले उसमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम लोड होता है, उसी प्रकार जब हम कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं तो सबसे पहले लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम ही लॉन्च होता है।

और उसके पश्चात कंप्यूटर के साथ जो अन्य सॉफ्टवेयर हैं और हार्डवेयर हैं वह काम करना प्रारंभ करते हैं। साल 1991 में पहली बार लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को डेवलप किया गया था। इसे बनाने वाले व्यक्ति का नाम Linus Torvalds था।

5. Ubuntu Operating System

उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के लिए है। यह ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है। कैनॉनिकल लिमिटेड कंपनी के द्वारा साल 2004 में 20 अक्टूबर के दिन उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया गया था।

बता दें कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम भी दुनियाभर में प्रसिद्ध लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन में से एक है और इसे यूज करना बहुत ही सरल है। मुख्य तौर पर यह ऑपरेटिंग सिस्टम पर्सनल कंप्यूटर के लिए तैयार किया गया है। हालांकि इसका इस्तेमाल सर्वर में भी कर सकते हैं।

उबंटू का हिंदी में मतलब दूसरों के लिए मानवता होता है। उबंटू शब्द अफ्रीकी जुलू भाषा से लिया गया है।

6. iOS Operating System

आई ओ एस का पूरा नाम आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसका निर्माण दुनिया की लोकप्रिय कंपनी एप्पल इनकॉरपोरेट के द्वारा किया गया है।

एप्पल इनकॉरपोरेट के द्वारा निर्मित आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्य तौर पर एप्पल कंपनी के द्वारा बनाए जाने वाले डिवाइस के लिए तैयार किया गया है।

आपको यह ऑपरेटिंग सिस्टम एप्पल कंपनी के द्वारा निर्मित आईफोन,आईपैड में प्राप्त होता है। इसमें मल्टी टच इंटरफेस का इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से इसे यूज में लेना बहुत ही सरल होता है।

जिस डिवाइस में आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम होता है उस डिवाइस में उंगलियों के द्वारा स्क्रीन को जूम करना बहुत ही सरल होता है। आईफोन सिस्टम डिवाइस का सेंसर बहुत ही ताकतवर होता है।

इसके अलावा इसमें ऐसे बहुत सारे फीचर मौजूद होते हैं जिसकी वजह से यह ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम की लिस्ट में आता है। दुनिया में एंड्रॉयड के बाद दूसरे नंबर पर सबसे अधिक आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है।

स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है?

एंड्राइड

एप्पल कंपनी के डिवाइस में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम होता है?

आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण किसने किया?

Linus Torvalds

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम कौन से है? इस बात की जानकारी मिल चुकी होगी, पोस्ट अच्छा लगा हो तो सोशल मीडिया पर शेयर करना तो बनता है।

Previous articleऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
Next articleऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य
कंप्यूटर एडिशन की संपादकीय टीम आपको सरल भाषा में कंप्यूटर से संबधित सभी साधारण जानकारी सहित ज्ञान कौशल की तालीम प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here