क्या आप लैपटॉप चलाना सीखना चाहते हैं वह भी घर बैठे, तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं। यहाँ आपको लैपटॉप चलाना कैसे सिखे की जानकारी दी जाएगी.

दिन प्रतिदिन मनुष्य की कंप्यूटर के ऊपर बढ़ती निर्भरता की वजह से आज कंप्यूटर सीखना महत्वपूर्ण हो चुका है अतः चाहे आपको निजी कार्यों के लिए या फिर ऑफिस के उद्देश्य से लैपटॉप सीखना है.

तो फिर आज से ही आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं. उससे पहले एक बार लैपटॉप कैसे बनाते हैं जरुर पढ़ें.

laptop kaise sikhe

एक दौर था जब हमें लैपटॉप कंप्यूटर को ऑपरेट करने, इसमें नई नई चीजें सीखने के लिए किसी शिक्षण संस्थान पर जाना पड़ता था. परंतु आज इंटरनेट ने हमें वह मौका दिया है जिससे हम घर बैठे अपना समय खर्च करके लैपटॉप कैसे चलाते हैं सीख सकते हैं.

लैपटॉप को on/off करना सीखें?

यह कंप्यूटर का सबसे बेसिक काम है जो सभी यूजर्स को आना ही चाहिए.

तो अगर आप अपने लैपटॉप को On करना चाहते हैं तो अपने लैपटॉप के कीबोर्ड से 2 सेकंड के लिए Power Key दबाएं आपका कंप्यूटर ऑन हो जाएगा.

यदि कोई पासवर्ड लॉक सेट किया गया है तो फिर आपको Password एंटर करना होगा जिसके बाद आप होम स्क्रीन पर आ जाएंगे.

अब लैपटॉप में काम खत्म करने के बाद उसे ऑफ करने के लिए आप अपने कीबोर्ड से Start Key दबाएं और Power off के ऑप्शन पर क्लिक करके Shutdown बटन दबा दें.

इस तरह आपका कंप्यूटर ऑफ या शटडाउन हो जाएगा.

लैपटॉप में पासवर्ड लगाना सीखें?

आपकी बिना अनुमति के कोई भी यूजर कंप्यूटर को ना छेड़े, इसके लिए आप Password सेट कर सकते हैं. ताकि जैसे ही कंप्यूटर on हो बिना पासवर्ड के आपका डाटा Show हो सके.

  1. इसके लिए आप अपने कंप्यूटर के होम स्क्रीन में दिए गए Window के icon पर क्लिक करें और Control Panel टाइप करके सर्च करें.
  2. कंट्रोल पैनल में आने के बाद User Account पर क्लिक करें.
  3. अब Make changes to my account in PC settings ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. अब लेफ्ट साइड में दिए sign in options पर जाएं.
  5. अब यहां दिए गए पासवर्ड टैब के नीचे Add के बटन पर क्लिक करें.
  6. अब पासवर्ड सेट करने का फॉर्म open हो चुका है तो सबसे पहले कॉलम में पासवर्ड डाले,उसके बाद दोबारा से पासवर्ड डालकर कंफर्म करें.
  7. अंत में Password Hint का एक ऑप्शन दिया गया है उस पर क्लिक करके किसी भी याद रखने योग्य Hint को सेलेक्ट कर लीजिए और Next बटन पर क्लिक करें.
  8. और अंत में Finish के बटन पर क्लिक कर दें, अब सक्सेसफुली पासवर्ड सेट हो जाएगा.

और जब भी आप अपने विंडोस कंप्यूटर को On करेंगे तो पासवर्ड डालने के बाद ही यह ओपन होगा.

लैपटॉप में WIFI कैसे चलाये?

  1. लैपटॉप में वाईफाई ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको PC की होम स्क्रीन पर राइट साइड में नीचे की ओर एक Notification का icon मिलता है उस पर क्लिक करें.
  2. अब यहां दिए गए Wifi के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब कोई wifi router या Hotspot on है तो उसकी सूचना मिल जाएगी। तो इंटरनेट यूज करने के लिए Connect बटन पर क्लिक करें और Password एंटर करे.
  4. बस Successfully Wi-Fi connect connect हो जाएगा.

लैपटॉप में नई फाइल कैसे बनाएं?

  1. सबसे पहले आप window + E Key दबाकर my computer open करें.
  2. अब उस Drive में आए जहां पर आप एक नया फोल्डर या फाइल बनाना चाहते हैं.
  3. अब यहां से control + shift + N इन तीनों Keys को एक साथ दबाएं और एक नया फोल्डर बन जाएगा.

जिसमें आप इमेज, फोटो, वीडियो कोई भी डाटा स्टोर कर सकते हैं.

लैपटॉप में ब्लूटूथ चलाना कैसे सीखें?

  1. अपने PC की Home screen दिए Notification के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  2. अब Bluetooth के Icon पर क्लिक करें.

ब्लूटूथ on जाएगा. और Connect button पर क्लिक करते ही आप किसी भी Nearby Bluetooth Device से इसे Connect कर पाएंगे.

लैपटॉप को चार्ज कैसे करें?

मोबाइल की भांति लैपटॉप को भी चार्ज करना बड़ा आसान है अगर आपने नया लैपटॉप Purchase किया है तो उसके साथ एक चार्जर आया होगा.

  1. उस चार्जर को Plug पर लगाएं.
  2. अब अपने Laptop के साइड में देखे कहीं चार्जिंग पोर्ट दिया गया होगा। उस चार्जिंग पिन को उस Port में लगा दें आपका लैपटॉप चार्ज होना शुरू हो जाएगा.
  3. लैपटॉप चार्ज होने के बाद उसे अपने लैपटॉप से निकाल दें.

लैपटॉप में WhatsApp चलाना कैसे सीखें?

लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाने के लिए आपका लैपटॉप Wifi इंटरनेट से कनेक्टेड होना चाहिए.

  1. अब किसी भी ब्राउज़र जैसे Google Chrome को ओपन करें.
  2. अब ऊपर Search Bar में टाइप करें web.whatsapp.com.
  3. आप व्हाट्सएप की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएंगे जहां आपको QR code scan करने के लिए दिखाई देगा.
  4. तो अब आप अपने मोबाइल पर WhatsApp ओपन करें। अब राइट साइड में ऊपर Corner पर दिए गए 3dots पर क्लिक करें.
  5. और WhatsApp web के ऑप्शन पर Tap करके इस QR कोड को अपने मोबाइल से स्कैन कर ले.
  6. स्कैन करते ही आपके मोबाइल का व्हाट्सएप आपके पीसी में भी ओपन हो जाएगा.
  7. तो यह थे कुछ बेसिक task जो एक लैपटॉप यूजर हो आने चाहिए परंतु यह काफी नहीं है आप जितना ज्यादा लैपटॉप के बारे में जानकारियां बढ़ाएंगे. इसे चलाने की प्रैक्टिस करेंगे इतनी जल्दी आप लैपटॉप के एक्सपर्ट बनकर अपने कार्यों को कर पाएंगे.

इसीलिए आपको लैपटॉप चलाने के दौरान अगर कोई फंक्शन समझ में नहीं आ रहा है या फिर आप किसी सॉफ्टवेयर को चलाना सीखना चाहते हैं तो इस काम में आपकी दो Source help करेंगे.

Youtube से लैपटॉप चलाना सीखें?

कंप्यूटर के जरिए आपको चाहे Photo Editing सीखनी हो या फिर Ms Excel के फार्मूले के उपयोग से कोई डाटा तैयार करना हो यह सारा काम मिनटों में लैपटॉप के जरिए किया जा सकता है.

जिसे सीखने के लिए आप यूट्यूब जैसी दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यूट्यूब आप को मुफ्त में अब अपनी हिंदी भाषा में सीखाने का शानदार माध्यम दे रहा है. तो लैपटॉप चलाने के दौरान अगर आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप यूट्यूब पर अपने प्रश्न का जवाब वीडियो ट्यूटोरियल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

गूगल की सहायता ले?

Laptop सीखने के लिए आप विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का इस्तेमाल कर सकते है. लैपटॉप चलाने के दौरान अगर आपको कोई चीज स्क्रीन में समझ नहीं आ रही है Excel में काम करते हुए आपको कोई फार्मूला याद नहीं रहा है? या फोटोशॉप के किसी टूल के इस्तेमाल के बारे में आप जानना चाहते हैं तो सारे जवाब आपको गूगल प्रदान करेगा.

तो लैपटॉप चलाना शुरु करें? बीच में किसी भी तरह का कोई डाउट मन में आता है तो गूगल पर अपना प्रश्न टाइप करें और रिजल्ट में आपको उसका आंसर मिल जाएगा.

तो साथियों यह थे दो बेहतरीन साधन जहां आप लैपटॉप की बेसिक जानकारी से लेकर Advance लेवल तक की जानकारी मुफ्त में घर बैठे आप प्राप्त कर पाएंगे.

निष्कर्ष

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उम्मीद है लैपटॉप कैसे चलाना सिखे का जवाब स्पष्ट तौर पर आपको इस लेख में मिल गया होगा. हमें आशा है अगर आप नियमित तौर पर लैपटॉप चलाने का अभ्यास करते हैं तो आप 1 दिन इस कला में माहिर हो जाएंगे.

अगर इस लेख के संबंध में कोई डाउट है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे. साथ ही जानकारी को शेयर कर दूसरों की हेल्प करना ना भूलें.

Previous articleसॉफ्टवेयर क्या है, इसकी प्रकार और परिभाषा
Next articleकंप्यूटर के पार्ट्स के नाम और उनके कार्य
कंप्यूटर एडिशन की संपादकीय टीम आपको सरल भाषा में कंप्यूटर से संबधित सभी साधारण जानकारी सहित ज्ञान कौशल की तालीम प्रदान करती है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here