क्या आप लैपटॉप चलाना सीखना चाहते हैं वह भी घर बैठे, तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं। यहाँ आपको लैपटॉप चलाना कैसे सिखे की जानकारी दी जाएगी.
दिन प्रतिदिन मनुष्य की कंप्यूटर के ऊपर बढ़ती निर्भरता की वजह से आज कंप्यूटर सीखना महत्वपूर्ण हो चुका है अतः चाहे आपको निजी कार्यों के लिए या फिर ऑफिस के उद्देश्य से लैपटॉप सीखना है.
तो फिर आज से ही आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं. उससे पहले एक बार लैपटॉप कैसे बनाते हैं जरुर पढ़ें.

एक दौर था जब हमें लैपटॉप कंप्यूटर को ऑपरेट करने, इसमें नई नई चीजें सीखने के लिए किसी शिक्षण संस्थान पर जाना पड़ता था. परंतु आज इंटरनेट ने हमें वह मौका दिया है जिससे हम घर बैठे अपना समय खर्च करके लैपटॉप कैसे चलाते हैं सीख सकते हैं.
लैपटॉप को on/off करना सीखें?
यह कंप्यूटर का सबसे बेसिक काम है जो सभी यूजर्स को आना ही चाहिए.
तो अगर आप अपने लैपटॉप को On करना चाहते हैं तो अपने लैपटॉप के कीबोर्ड से 2 सेकंड के लिए Power Key दबाएं आपका कंप्यूटर ऑन हो जाएगा.
यदि कोई पासवर्ड लॉक सेट किया गया है तो फिर आपको Password एंटर करना होगा जिसके बाद आप होम स्क्रीन पर आ जाएंगे.
अब लैपटॉप में काम खत्म करने के बाद उसे ऑफ करने के लिए आप अपने कीबोर्ड से Start Key दबाएं और Power off के ऑप्शन पर क्लिक करके Shutdown बटन दबा दें.
इस तरह आपका कंप्यूटर ऑफ या शटडाउन हो जाएगा.
लैपटॉप में पासवर्ड लगाना सीखें?
आपकी बिना अनुमति के कोई भी यूजर कंप्यूटर को ना छेड़े, इसके लिए आप Password सेट कर सकते हैं. ताकि जैसे ही कंप्यूटर on हो बिना पासवर्ड के आपका डाटा Show हो सके.
और जब भी आप अपने विंडोस कंप्यूटर को On करेंगे तो पासवर्ड डालने के बाद ही यह ओपन होगा.
लैपटॉप में WIFI कैसे चलाये?
लैपटॉप में नई फाइल कैसे बनाएं?
जिसमें आप इमेज, फोटो, वीडियो कोई भी डाटा स्टोर कर सकते हैं.
लैपटॉप में ब्लूटूथ चलाना कैसे सीखें?
ब्लूटूथ on जाएगा. और Connect button पर क्लिक करते ही आप किसी भी Nearby Bluetooth Device से इसे Connect कर पाएंगे.
लैपटॉप को चार्ज कैसे करें?
मोबाइल की भांति लैपटॉप को भी चार्ज करना बड़ा आसान है अगर आपने नया लैपटॉप Purchase किया है तो उसके साथ एक चार्जर आया होगा.
लैपटॉप में WhatsApp चलाना कैसे सीखें?
लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाने के लिए आपका लैपटॉप Wifi इंटरनेट से कनेक्टेड होना चाहिए.
इसीलिए आपको लैपटॉप चलाने के दौरान अगर कोई फंक्शन समझ में नहीं आ रहा है या फिर आप किसी सॉफ्टवेयर को चलाना सीखना चाहते हैं तो इस काम में आपकी दो Source help करेंगे.
Youtube से लैपटॉप चलाना सीखें?
कंप्यूटर के जरिए आपको चाहे Photo Editing सीखनी हो या फिर Ms Excel के फार्मूले के उपयोग से कोई डाटा तैयार करना हो यह सारा काम मिनटों में लैपटॉप के जरिए किया जा सकता है.
जिसे सीखने के लिए आप यूट्यूब जैसी दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यूट्यूब आप को मुफ्त में अब अपनी हिंदी भाषा में सीखाने का शानदार माध्यम दे रहा है. तो लैपटॉप चलाने के दौरान अगर आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप यूट्यूब पर अपने प्रश्न का जवाब वीडियो ट्यूटोरियल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
गूगल की सहायता ले?
Laptop सीखने के लिए आप विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का इस्तेमाल कर सकते है. लैपटॉप चलाने के दौरान अगर आपको कोई चीज स्क्रीन में समझ नहीं आ रही है Excel में काम करते हुए आपको कोई फार्मूला याद नहीं रहा है? या फोटोशॉप के किसी टूल के इस्तेमाल के बारे में आप जानना चाहते हैं तो सारे जवाब आपको गूगल प्रदान करेगा.
तो लैपटॉप चलाना शुरु करें? बीच में किसी भी तरह का कोई डाउट मन में आता है तो गूगल पर अपना प्रश्न टाइप करें और रिजल्ट में आपको उसका आंसर मिल जाएगा.
तो साथियों यह थे दो बेहतरीन साधन जहां आप लैपटॉप की बेसिक जानकारी से लेकर Advance लेवल तक की जानकारी मुफ्त में घर बैठे आप प्राप्त कर पाएंगे.
निष्कर्ष
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उम्मीद है लैपटॉप कैसे चलाना सिखे का जवाब स्पष्ट तौर पर आपको इस लेख में मिल गया होगा. हमें आशा है अगर आप नियमित तौर पर लैपटॉप चलाने का अभ्यास करते हैं तो आप 1 दिन इस कला में माहिर हो जाएंगे.
अगर इस लेख के संबंध में कोई डाउट है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे. साथ ही जानकारी को शेयर कर दूसरों की हेल्प करना ना भूलें.
muje bhi sikhna hai laptop please add me
achhi hai website